Get App

ऑनलाइन गेमिंग पर नए कानून के बाद Dream Sports की दूसरी पारी, Dream11 पर पेड कॉन्टेस्ट किए बंद; फ्री गेम्स पर शिफ्ट

हर्ष जैन और भावित शेठ ने 2008 में Dream Sports को शुरू किया था। 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' के जरिए हर तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया है। नया कानून ई-स्पोर्ट्स, एजुकेशनल और सोशल ऑनलाइन गेम्स को भी बढ़ावा देता है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 22, 2025 पर 11:04 PM
ऑनलाइन गेमिंग पर नए कानून के बाद Dream Sports की दूसरी पारी, Dream11 पर पेड कॉन्टेस्ट किए बंद; फ्री गेम्स पर शिफ्ट
Dream Sports का कहना है कि वह 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' का पूरी तरह से पालन करेगी।

ऑनलाइन गेमिंग को रेगुलेट करने वाले 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है। अब यह बिल, कानून बन चुका है। इसके बाद ड्रीम स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि इसने अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 पर हर तरह के पेड कॉन्टेस्ट को बंद कर दिया है। कंपनी अब पूरी तरह से फ्री ऑनलाइन सोशल गेम पर शिफ्ट हो गई है।

'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' के जरिए हर तरह के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने का कदम उठाया गया है। इस बिल को 21 अगस्त को राज्यसभा से मंजूरी मिली। लोकसभा से यह पहले ही पास हो चुका था। नया कानून ऑनलाइन मनी गेम्स पर तो प्रतिबंध लगाता ही है, साथ ही ई-स्पोर्ट्स, एजुकेशनल और सोशल ऑनलाइन गेम्स को भी बढ़ावा देता है।

'कानून का सम्मान करेंगे'

Dream Sports ने लिंक्डइन पर एक बयान में कहा, "वैसे तो हमारा मानना ​​है कि प्रोग्रेसिव रेगुलेशंस आगे बढ़ने का सही तरीका होते, लेकिन हम कानून का सम्मान करेंगे और 'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025' का पूरी तरह से पालन करेंगे।" बयान में कहा गया, "जब हमने 18 साल पहले एक स्पोर्ट्स टेक कंपनी के रूप में यह यात्रा शुरू की थी, तब हम अमेरिकी फैंटेसी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के साइज का 1 प्रतिशत भी नहीं थे। ड्रीम11 का फैंटेसी स्पोर्ट्स प्रोडक्ट पूरे भारत के लिए खेलों को बेहतर बनाने का हमारा तरीका था। इस जुनून, विश्वास और मेड इन इंडिया, भारत के लिए, भारतीयों द्वारा की भावना के साथ, हम दुनिया का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म बन गए।" बयान के अंत में कहा गया, "दूसरी पारी में मिलते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें