Easy Home Finance: होम लोन कंपनी ईजी होम फाइनेंस ने सीरीज बी की फंडिंग के जरिये 3.5 करोड़ डॉलर डुटाए हैं। यह फंडिंग क्लेपॉन्ड कैपिटल की अगुवाई में चली, जिसके चेयरमैन मणिपाल ग्रुप के रंजन पाई हैं। फंडिंग से हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में निवेशकों के बढ़ते भरोसे का पता चलता है। इस फंडिंग राउंड में मौजूदा निवेशकों- एक्सपोनेंशिया कैपिटल (Xponentia Capital), हार्बरफ्रंट कैपिटल (Harbourfront Capital) और पेगासस इंडिया इवॉल्विंग ऑपर्चूनिटीज फंड (Pegasus India Evolving Opportunities Fund) ने भी हिस्सा लिया।