Elon Musk India Visit: एलॉन मस्क (Elon Musk) अगले हफ्ते भारत आने वाले हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स देश की स्पेस कंपनियों से मुलाकात कर सकते हैं। इसे लेकर कई स्टार्टअप्स को सरकार ने कह भी दिया है। जानकारी के मुताबिक स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace), अग्निकुल कॉस्मोस (Agnikul Cosmos), बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस (Bellatrix Aerospace) और ध्रुव स्पेस (Dhruva Space) जैसे स्टार्टअप्स ने खुलासा किया है कि उन्हें 22 अप्रैल को नई दिल्ली में मस्क के साथ बैठक के लिए आने का आग्रह किया गया है। इससे भारत यात्रा के दौरान मस्क के कार्यक्रम की एक झलक मिल रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह यहां करीब 48 घंटे तक रह सकते हैं।