इनवेस्टमेंट फर्म एवरसोर्स कैपिटल, इलेक्ट्रिक राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ब्लूस्मार्ट (BluSmart) को खरीदने के लिए एडवांस्ड लेवल की बातचीत में है। CNBC-TV18 को सोर्सेज से पता चला है कि कंपनी ने ब्लूस्मार्ट का अधिग्रहण करने के लिए लगभग 850 करोड़ रुपये का नॉन बाइंडिंग ऑफर दिया है। ब्लूस्मार्ट को जेनसोल इंजीनियरिंग के फाउंडर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने पुनीत के गोयल के साथ 2019 में शुरू किया था। जेनसोल इंजीनियरिंग पर SEBI की जांच के बाद सामने आए नतीजों की आग में ब्लूस्मार्ट भी झुलस रही है।