एडुटेक कंपनी अनएकेडमी (Unacademy) के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) विवेक सिन्हा ने अपना नया वेंचर Beyond Odds Technologies लॉन्च किया है। इसे 1.1 करोड़ डॉलर के सीड इनवेस्टमेंट से शुरू किया गया है। मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और लाइटस्पीड ने इसमें पैसे डाले हैं। इससे पहले दिसंबर में ही मनीकंट्रोल ने इस डील को लेकर खुलासा किया था कि ओयो ग्रुप (Oyo Group) के सीईओ और फाउंडर रितेश अग्रवाल और अनएकेडमी के सीईओ और को-फाउंडर गौरव मुंजाल ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है। अब कंपनी ने इससे जुड़ा खुलासा किया है। इसमें अपग्रेड (upGrad) के मयंक कुमार, लाइवस्पेस (Livspace) के रमाकांत शर्मा, ट्रैक्सन (Tracxn) के अभिषेक गोयल, क्लाउडनाइन हॉस्पिटल्स (CloudNine Hospitals), सॉफ्टबैंक (Softbank) के सुमेर जुनेजा (Sumer Juneja) और स्टेडव्यू कैपिटल (Steadview Capital) के पुनीत कुमार ने भी इसमें निवेश किया है।