यूएस-बेस्ड इनवेस्टमेंट फर्म फिडेलिटी ने ओम्नीचैनल आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट (Lenskart) की वैल्यूएशन को बढ़ाकर 6.1 अरब डॉलर आंका है। यह पहले की 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन से लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा है। फिडेलिटी ने जून 2024 में 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन पर ही एक सेकेंडरी ट्रांजेक्शन में लेंसकार्ट के शेयरों को खरीदा था। उस लेनदेन के जरिए सिंगापुर की टेमासेक भी लेंसकार्ट में निवेशक बनी थी। लेंसकार्ट ने टेमासेक और फिडेलिटी से 20 करोड़ डॉलर जुटाए थे।