देश में कार सर्विस सेंटर के सबसे बड़े नेटवर्क को ऑपरेट करने वाली कंपनी गोमैकेनिक (GoMechanic) में वित्तीय गड़बड़ियों की बात इसके फाउंडर्स रिषभ करवा और नितिन राणा ने भी स्वीकार कर ली। उनका मानना है कि किसी भी कीमत पर आगे बढ़ने की कोशिशों के चलते कई गलत फैसले ले लिए गए। गोमैकेनिक की इस नाकामयाबी से न सिर्फ स्टार्टअप के लिए बल्कि निवेशकों के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। स्टार्टअप को मनचाहे वैल्यूएशन पर फंड जुटाने में दिक्कत हो सकती है तो निवेशक अब बिना पूरी जांच-पड़ताल किए निवेश से इनकार कर सकते हैं। कुल मिलाकर इंडियन स्टार्टअप के लिए आने वाला समय कठिन हो सकता है।