Get App

GoMechanic की गड़बड़ियों ने बढ़ाई स्टार्टअप की दिक्कतें, इन वजहों से इतनी बदल गई परिस्थितियां

देश में कार सर्विस सेंटर के सबसे बड़े नेटवर्क को ऑपरेट करने वाली कंपनी गोमैकेनिक (GoMechanic) में वित्तीय गड़बड़ियों की बात इसके फाउंडर्स रिषभ करवा और नितिन राणा ने भी स्वीकार कर ली। उनका मानना है कि किसी भी कीमत पर आगे बढ़ने की कोशिशों के चलते कई गलत फैसले ले लिए गए। गोमैकेनिक की इस नाकामयाबी से न सिर्फ स्टार्टअप के लिए बल्कि निवेशकों के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर दी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2023 पर 12:07 PM
GoMechanic की गड़बड़ियों ने बढ़ाई स्टार्टअप की दिक्कतें, इन वजहों से इतनी बदल गई परिस्थितियां
इंडियन स्टार्टअप के लिए आने वाला समय कठिन हो सकता है।

देश में कार सर्विस सेंटर के सबसे बड़े नेटवर्क को ऑपरेट करने वाली कंपनी गोमैकेनिक (GoMechanic) में वित्तीय गड़बड़ियों की बात इसके फाउंडर्स रिषभ करवा और नितिन राणा ने भी स्वीकार कर ली। उनका मानना है कि किसी भी कीमत पर आगे बढ़ने की कोशिशों के चलते कई गलत फैसले ले लिए गए। गोमैकेनिक की इस नाकामयाबी से न सिर्फ स्टार्टअप के लिए बल्कि निवेशकों के लिए भी दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। स्टार्टअप को मनचाहे वैल्यूएशन पर फंड जुटाने में दिक्कत हो सकती है तो निवेशक अब बिना पूरी जांच-पड़ताल किए निवेश से इनकार कर सकते हैं। कुल मिलाकर इंडियन स्टार्टअप के लिए आने वाला समय कठिन हो सकता है।

वैल्यूएशन को लेकर उठने लगे हैं सवाल

गोमैकेनिक पिछले साल 2022 में 120 करोडॉ डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाने की कोशिश में थी। टाइगर ग्लोबल 100 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर निवेश को तैयार थी। हालांकि फिर बाद में रूस-यूक्रेन की लड़ाई और बढ़ती ब्याज दरों ने परिस्थितियां विपरीत कर दी और वैल्यूशन पर भी इसका असर पड़ा। हालांकि अब अर्न्स्ट एंड यंग की रिपोर्ट में गोमैकेनिक की वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद तो निवेशक पीछे हटने लगे।

GoMechanic में फर्जीवाड़े की पूरी कहानी, 'किसी भी कीमत पर' आगे बढ़ने की चाह ने किया बंटाधार

वैल्यूएशन को लेकर दिक्कत सिर्फ गोमैकेनिक के साथ नहीं है। मामाअर्थ ब्रांड की कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) ने हाल ही में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था और कंपनी ने 24 हजार करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर आईपीओ के लिए आवेदन किया था। चूंकि इस कंपनी का प्रॉफिट मुश्किल से दोहरे अंकों में है तो इस वैल्यूएशन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें