डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) यूनिकॉर्न गुड ग्लैम ग्रुप (Good Glamm Group) ने दावा किया है कि वह अपने संविदात्मक दायित्वों का पालन कर रहा है और प्रमोटर्स को भुगतान कर रहा है। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि महिलाओं के हाइजीन ब्रांड सिरोना में एक निवेशक ने गुड ग्लैम ग्रुप के बोर्ड को 'डिफॉल्ट का नोटिस' भेजा है। ग्रुप ने दिसंबर 2021 में Sirona Hygiene में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली थी। गुड ग्लैम ग्रुप ने एक बयान में CNBC-TV18 को बताया, 'कंपनी अपने कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्वों का अनुपालन कर रही है और प्रमोटर्स को भुगतान, कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार है।'