Get App

Good Glamm Group की डिफॉल्ट की रिपोर्ट्स पर सफाई, शर्तों के मुताबिक हो रहे हैं सभी पेमेंट

इस महीने की शुरुआत में, Good Glamm Group के फाउंडर और सीईओ दर्पण सांघवी ने कहा था कि उनकी कंपनी का लक्ष्य दिवाली 2025 तक स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होना है। सूत्रों ने CNBC-TV18 को बताया है कि कंपनी ने IPO के लिए पहले ही पर्याप्त पूंजी जुटा ली है। रिपोर्ट के अनुसार, सिरोना के निवेशकों के भुगतान सहित, गुड ग्लैम समूह पर अधिग्रहणों में 150 करोड़ रुपये का बकाया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 22, 2024 पर 4:38 PM
Good Glamm Group की डिफॉल्ट की रिपोर्ट्स पर सफाई, शर्तों के मुताबिक हो रहे हैं सभी पेमेंट
Good Glamm Group ने दिसंबर 2021 में Sirona Hygiene में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली थी।

डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) यूनिकॉर्न गुड ग्लैम ग्रुप (Good Glamm Group) ने दावा किया है कि वह अपने संविदात्मक दायित्वों का पालन कर रहा है और प्रमोटर्स को भुगतान कर रहा है। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि महिलाओं के हाइजीन ब्रांड सिरोना में एक निवेशक ने गुड ग्लैम ग्रुप के बोर्ड को 'डिफॉल्ट का नोटिस' भेजा है। ग्रुप ने दिसंबर 2021 में Sirona Hygiene में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली थी। गुड ग्लैम ग्रुप ने एक बयान में CNBC-TV18 को बताया, 'कंपनी अपने कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दायित्वों का अनुपालन कर रही है और प्रमोटर्स को भुगतान, कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के अनुसार है।'

एक दिन पहले The Arc की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सिरोना में एक निवेशक इंडियन एंजेल नेटवर्क (IAN) ने 18 अप्रैल को गुड ग्लैम ग्रुप के बोर्ड को एक नोटिस भेजा था। इसमें आरोप लगाया गया था कि ग्रुप सिरोना हाइजीन के शेयरधारकों को अपने फाइनल पेमेंट दायित्वों में चूक कर रहा है।

क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट

The Arc की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि गुड ग्लैम ग्रुप को दिसंबर 2023 तक अपने कर्मचारियों सहित सिरोना के शेयरधारकों को भुगतान करना था। इस भुगतान में एक निश्चित राशि और परफॉरमेंस-बेस्ड अर्निंग को रखा गया था। सिरोना ने वित्त वर्ष 2023 में 77 करोड़ रुपये की कमाई की। रिपोर्ट के अनुसार, सिरोना के निवेशकों के भुगतान सहित, गुड ग्लैम समूह पर अधिग्रहणों में 150 करोड़ रुपये का बकाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें