Income Tax Notice: आयकर विभाग ने तगड़ा निवेश हासिल करने वाले स्टार्टअप्स को रडार पर लेना शुरू कर दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ स्टार्टअप्स को नोटिस भेज दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 100 करोड़ डॉलर से अधिक वैल्यू वाले यूनिकॉर्न्स को ये नोटिस भेज रही है। इनसे वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2021 के बीच बेहिसाब निवेश की प्रकृति और स्रोत के बारे में जानकारी मांगी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 100 करोड़ रुपये या इससे अधिक के हर एक निवेश की जांच हो रही है। हालांकि कुल कितने निवेश को लेकर नोटिस भेजा गया है, इसका खुलासा नहीं हुआ।