फिनटेक यूनिकॉर्न इनक्रेड के ग्रुप CFO विवेक बंसल और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रेसिडेंट सुनील डागा अपना खुद का स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यह MSME फोकस्ड वेंचर सारथी फाइनेंस होगा। दोनों अधिकारी वर्तमान में अपनी-अपनी फर्म्स में नोटिस पीरियड पर हैं और नए वेंचर के लिए फंडिंग सिक्योर करने के लिए निवेशकों के साथ जुड़ रहे हैं। अगस्त में रजिस्टर्ड सारथी फाइनेंस ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।