Indian Startups in 2023: भारतीय स्टार्टअप इको सिस्टम के लिए पिछला साल 2023 कठिनाइयों से भरा रहा। एक तरफ स्टार्टअप्स फंड की कमी से जूझ रहे थे तो एंप्लॉयीज की बड़ी संख्या में छंटनी भी हुई। कंपनियों को ट्रैक करने वाल डेटा प्लेटफॉर्म Tracxn की सालाना रिपोर्ट इंडिया टेक 2003 में लंबे समय से फंडिंग की कमी से जूझ रहे स्टार्टअप्स की चिंताजनक तस्वीर पेश की गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में भारतीय स्टार्टअप्स को पांच साल का सबसे कम फंड मिला। इसका झटका स्टार्टअप ने ग्रोथ के सभी कदमों पर महसूस किया और इससे भारत की ग्लोबल रैंकिंग में पांचवें स्थान तक गिरावट आई।