Get App

राहुल यादव के स्टार्टअप 4B Networks की बढ़ी मुश्किलें, Info Edge ने शुरू कराई फर्म की फॉरेंसिंक ऑडिट

इंफो एज (Info Edge) ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी-टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिंक ऑडिट कराने का फैसला किया है। इंफो एज ने करीब एक तिमाही पहले 4B नेटवर्क्स में किए अपने पूरे निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया था क्योंकि कंपनी ने मांगी गई वित्तीय जानकारियों को नहीं दिया था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 01, 2023 पर 9:08 PM
राहुल यादव के स्टार्टअप 4B Networks की बढ़ी मुश्किलें, Info Edge ने शुरू कराई फर्म की फॉरेंसिंक ऑडिट
राहुल यादव ने इससे पहले हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) की स्थापना की थी

इंफो एज (Info Edge) ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी-टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिंक ऑडिट कराने का फैसला किया है। इंफो एज ने करीब एक तिमाही पहले 4B नेटवर्क्स में किए अपने पूरे निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया था क्योंकि कंपनी ने मांगी गई वित्तीय जानकारियों को नहीं दिया था। राहुल यादव ने इससे पहले हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) की स्थापना की थी, जहां से कंपनी के निवेशकों के साथ सार्वजनिक मतभेदों और विवादों के बाद उन्होंने निकाल दिया गया था। इसके बाद वह एनारॉक के साथ जुड़े थे और फिर उन्होंने 4B Networks नाम से नया स्टार्टअप्स लॉन्च किया था।

इंफो एज ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "उसकी सब्सिडियरी कंपनी 'ऑलचेकडील्स इंडिया' ने 4B नेटवर्क्स में निवेश किया था और समय-समय पर उसे फंडिंग मुहैया कराई थी। यह कुल राशि करीब 288 करोड़ रुपये है, जिसमें से 276 करोड़ रुपये शेयरों में निवेश किया गया है और 12 करोड़ रुपये डेट फाइनेंसिंग के तौर पर दिए गए थे।"

इंफो एज ने बताया कि ऑलचेकडील्स इंडिया' ने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन, रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और 4B नेटवर्क्स और इशके मैनेजमेंट से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर जानकारी मांगी थी, जो कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक 4B नेटवर्क्स देने के लिए बाध्य है। लेकिन फिर भी उसने कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें