इंफो एज (Info Edge) ने राहुल यादव की प्रॉपर्टी-टेक स्टार्टअप 4B नेटवर्क्स (4B Networks) का फॉरेंसिंक ऑडिट कराने का फैसला किया है। इंफो एज ने करीब एक तिमाही पहले 4B नेटवर्क्स में किए अपने पूरे निवेश को बट्टे खाते में डाल दिया था क्योंकि कंपनी ने मांगी गई वित्तीय जानकारियों को नहीं दिया था। राहुल यादव ने इससे पहले हाउसिंग डॉट कॉम (Housing.com) की स्थापना की थी, जहां से कंपनी के निवेशकों के साथ सार्वजनिक मतभेदों और विवादों के बाद उन्होंने निकाल दिया गया था। इसके बाद वह एनारॉक के साथ जुड़े थे और फिर उन्होंने 4B Networks नाम से नया स्टार्टअप्स लॉन्च किया था।