ग्रॉसरी स्टार्टअप किरानाप्रो के लिए यह हफ्ता काफी मुश्किल रहा। इसके ऐप में तकनीकी खराबी आई। उधर, कंपनी के एंप्लॉयीज ने समय पर सैलरी नहीं मिलने की शिकायत की है। हालांकि, कंपनी के सीईओ और फाउंडर दीपक रवींद्रन ने कहा है कि यह स्टार्टअप मुश्किलों से बाहर आने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि यह स्टार्टअप बंद होने नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी को संभालने की कोशिश हो रही है।