Get App

Google Maps के रेट कट के बाद Ola Maps ने पेश की नई प्राइसिंग, हर महीने 50 लाख फ्री API कॉल समेत और क्या शामिल

Google ने घोषणा की है कि वह 1 अगस्त, 2024 से भारत में डेवलपर्स के लिए Google मैप्स प्लेटफॉर्म पर दरों में 70 प्रतिशत तक की कटौती कर रही है। ओला मैप्स ने दावा किया कि इसकी दरें Google की घटी हुई कीमतों का 50 प्रतिशत हैं। कंपनी उन डेवलपर्स के लिए पहले दो वर्षों के लिए फीस माफ करेगी, जो 3 साल से अधिक समय से ओला मैप्स के लिए प्रतिबद्ध हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 10:17 AM
Google Maps के रेट कट के बाद Ola Maps ने पेश की नई प्राइसिंग, हर महीने 50 लाख फ्री API कॉल समेत और क्या शामिल
Ola, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के साथ भी साझेदारी कर रही है।

ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) स्टार्टअप Krutrim ने ओला मैप्स के लिए एक अपडेटेड प्राइसिंग स्ट्रक्चर पेश किया है। इसका उद्देश्य डेवलपर्स के बीच Krutrim की मैपिंग और लोकेशन-बेस्ड सर्विसेज को अपनाए जाने में बढ़ोतरी करना है। इससे पहले Google ने घोषणा की थी कि वह 1 अगस्त, 2024 से भारत में डेवलपर्स के लिए Google मैप्स प्लेटफॉर्म पर दरों में 70 प्रतिशत तक की कटौती कर रही है। यह भी कहा कि Google भारतीय रुपये (INR) में भुगतान स्वीकार करना भी शुरू करेगी। इससे पहले, भारत स्थित ग्राहकों से अमेरिकी डॉलर में फीस ली जाती थी।

भाविश अग्रवाल के Krutrim ने डेवलपर्स के लिए अपनी पेशकशों को बढ़ाने के लिए आने वाले महीनों में नए एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API), सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) और फीचर्स लॉन्च करने की योजना के बारे में भी बताया।

ओला मैप्स के नए प्राइसिंग स्ट्रक्चर

ओला मैप्स के नए प्राइसिंग स्ट्रक्चर के अनुसार, कंपनी 18 जुलाई से डेवलपर्स के लिए अपने सभी मैपिंग और लोकेशन-बेस्ड API के लिए एक निःशुल्क टियर पेश कर रही है, जिससे प्रति माह 50 लाख API कॉल बिना किसी लागत के हो सकेंगे। इनमें ऑटोकंप्लीट, रिवर्स जियोकोडिंग, वेक्टर टाइल्स और डायरेक्शंस जैसे API शामिल हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भाविश अग्रवाल ने दावा किया कि यह टियर भारत में लगभग सभी स्टार्टअप्स को कवर करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें