ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) स्टार्टअप Krutrim ने ओला मैप्स के लिए एक अपडेटेड प्राइसिंग स्ट्रक्चर पेश किया है। इसका उद्देश्य डेवलपर्स के बीच Krutrim की मैपिंग और लोकेशन-बेस्ड सर्विसेज को अपनाए जाने में बढ़ोतरी करना है। इससे पहले Google ने घोषणा की थी कि वह 1 अगस्त, 2024 से भारत में डेवलपर्स के लिए Google मैप्स प्लेटफॉर्म पर दरों में 70 प्रतिशत तक की कटौती कर रही है। यह भी कहा कि Google भारतीय रुपये (INR) में भुगतान स्वीकार करना भी शुरू करेगी। इससे पहले, भारत स्थित ग्राहकों से अमेरिकी डॉलर में फीस ली जाती थी।