Get App

Lenskart का FY25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर, 1 अरब डॉलर के IPO की कर रही तैयारी; जल्द फाइल हो सकता है ड्राफ्ट

Lenskart Revenue: वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2025 तक लेंसकार्ट की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत दर्ज की जा सकती है। लेंसकार्ट को साल 2008 में पीयूष बंसल, अमित चौधरी, नेहा बंसल और सुमीत कपाही ने शुरू किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 5:02 PM
Lenskart का FY25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर, 1 अरब डॉलर के IPO की कर रही तैयारी; जल्द फाइल हो सकता है ड्राफ्ट
वित्त वर्ष 2023 में लेंसकार्ट का रेवेन्यू 44.3 करोड़ डॉलर और वित्त वर्ष 2024 में 64.5 करोड़ डॉलर था।

IPO लाने की तैयारी कर रही आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट (Lenskart) का वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू 75.5 करोड़ डॉलर रहने की उम्मीद है। भारतीय करेंसी में यह अमाउंट लगभग 6415 करोड़ रुपये बैठता है। इसमें डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों कारोबारों से रेवेन्यू शामिल है। मनीकंट्रोल ने कंपनी के इंटर्नल डॉक्युमेंट्स का रिव्यू किया है। कंपनी इस साल के आखिर तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है।

वित्त वर्ष 2023 में लेंसकार्ट का रेवेन्यू 44.3 करोड़ डॉलर और वित्त वर्ष 2024 में 64.5 करोड़ डॉलर था। इन दो वित्त वर्षों के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़ा। वहीं वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2025 तक लेंसकार्ट की रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत दर्ज की जा सकती है।

भारत के कारोबार से कितना रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2025 में लेंसकार्ट की 75.5 करोड़ डॉलर की सेल्स का बड़ा हिस्सा उसके भारतीय कारोबार से रहने वाला है। लेंसकार्ट का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में भारतीय कारोबार से रेवेन्यू 45.5 करोड़ डॉलर (3,865 करोड़ रुपये) दर्ज होगा। वहीं बाकी 30 करोड़ डॉलर (2,550 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू इंटरनेशनल ऑपरेशंस से रहेगा। वित्त वर्ष 2023 से लेंसकार्ट के रेवेन्यू का 60 प्रतिशत हिस्सा भारत से और बाकी हिस्सा अंतरराष्ट्रीय बाजारों, खासकर दक्षिण पूर्व एशिया (SEA) से आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें