Amazon के फाउंडर Jeff Bezos ने कहा था कि कंपनी के लिए हर दिन पहला दिन है। इसका मतलब है कि कंपनी चाहे जितनी पुरानी हो जाए उसके लिए हर दिन पहले दिन जैसे उत्साह वाला होना चाहिए। इंडियन ईकॉमर्स में Flipkart जैसी कंपनी बनाने वाले सचिन बंसल बेजोस की इस बात पर भरोसा करते हैं। बंसल पूरे उत्साह के साथ अपने फिनटेक स्टार्टअप Navi पर फोकस कर रहे हैं। नवी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7,500 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। बंसल ने नवी के लिए बड़े सपने देखे हैं। उन्हें पूरा करने के लिए वह हर हफ्ते 80-100 घंटे काम करते हैं। हालांकि, वे अपने साथियों से इतना ज्यादा काम की उम्मीद नहीं करते हैं। मनीकंट्रोल ने बंसल से बातचीत में नवी के फ्यूचर प्लान सहित कई मसलों पर चर्चा की।