मुनाफा बढ़ाने के लिए टेक कंपनियां अपनी लागत कम कर रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 30 फीसदी एंप्लॉयीज को एनुअल सैलरी हाइक नहीं देने का फैसला किया है। इस फैसले के चलते कंपनी के करीब 5 हजार सीनियर स्टॉफ की सैलरी में इस साल कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। एंप्लॉयीज को कंपनी ने 22 फरवरी को ई-मेल के जरिए इसकी सूचना दे दी है कि ग्रेड 10 और इससे ऊपर लेवल के एंप्लॉयीज को इस बार हाइक नहीं मिलेगा। हालांकि बोनस और एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन अलॉटमेंट तय योजना के हिसाब से ही जारी रहेगी। कंपनी का सालाना अप्रेजल पूरा हो चुका है और 1 अप्रैल से इंक्रीमेंट यानी बढ़ी हुई सैलरी लागू हो जाएगी।