ओला अपने मौजूदा क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर, Microsoft Azure के साथ संबंध तोड़ रही है। अब ओला अपना पूरा कार्यभार कंपनी की खुद की AI फर्म 'कृत्रिम' (Krutrim) पर मूव कर देगी। यह बात ओला ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कही है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाले पोर्टल लिंक्डइन ने "सर्वनाम" को लेकर अग्रवाल की पोस्ट को हटा दिया था।