Get App

Open बना भारत का 100वां यूनिकॉर्न, IIFL की अगुआई में निवेशकों से जुटाए 5 करोड़ डॉलर

छोटे और मझोले उपक्रमों (SME) पर केंद्रित एक निओबैंकिंग प्लेटफॉर्म ओपन एक अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ 5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 3:07 PM
Open बना भारत का 100वां यूनिकॉर्न, IIFL की अगुआई में निवेशकों से जुटाए 5 करोड़ डॉलर
Open के कोफाउंडर्स (बायें से दायें) मैबेल चाको, अजीश अच्युतन, अनीश अच्युतन और डीना जैकब

Open becomes unicorn : छोटे और मझोले उपक्रमों (SME) से संबंधित एक निओबैंकिंग प्लेटफॉर्म ओपन एक अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ 5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। सूत्रों के हवाले से मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली है। इसके साथ ही ओपन (Open) भारत की 100वीं यूनिकॉर्न के रूप में उभरी है। एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न (unicorn) कहा जाता है।

इन निवेशकों ने लगाया पैसा

सीरीज डी राउंड की यह फंडिंग आईआईएफल की अगुआई में हुई और इसमें टेमासेक (Temasek), टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) और 3वन4 कैपिटल (3one4 Capital) जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भागीदारी की। इस राउंड में ज्यादा प्राइमरी पूंजी जुटाई गई, जबकि सेकेंडर कंपोनेंट खासा कम रहा। कंपनी 2022 में भारत की 22वीं यूनिकॉर्न भी है।

छह महीने में दोगुनी हुई वैल्यूएशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें