Open becomes unicorn : छोटे और मझोले उपक्रमों (SME) से संबंधित एक निओबैंकिंग प्लेटफॉर्म ओपन एक अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ 5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। सूत्रों के हवाले से मनीकंट्रोल को यह जानकारी मिली है। इसके साथ ही ओपन (Open) भारत की 100वीं यूनिकॉर्न के रूप में उभरी है। एक अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न (unicorn) कहा जाता है।