पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की पाई प्लेटफॉर्म्स (Pai Platforms) ने ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) के लिए PaiPai नाम का एक ऐप लाया था। यह ऐप इस महीने की शुरुआत में आया था। मनीकंट्रोल को अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह गलती से गूगल के प्ले स्टोर (Play Store) पर लॉन्चिंग के तय कार्यक्रम से पहले ही लॉन्च हो गया था। बता दें कि इस ऐप में पेटीएम (Paytm) की हिस्सेदारी नहीं है लेकिन दोनों की पैरेंट कंपनी एक ही है- वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications)।