Get App

Paytm के प्रेसिडेंट और सीओओ Bhavesh Gupta ने आखिर क्यों इस्तीफा दिया?

Patym की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कंपनी के प्रेसिडेंट भवेश गुप्ता ने 4 मई को इस्तीफा दे दिया। पेटीएम ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया। 6 मई को स्टॉक मार्केट खुलने पर पेटीएम के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई। शेयरों में लोअर सर्किट लग गया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 11:24 AM
Paytm के प्रेसिडेंट और सीओओ Bhavesh Gupta ने आखिर क्यों इस्तीफा दिया?
मैक्वायरी ने नवंबर में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पेटीएम के प्लेटफॉर्म के जरिए दिए गए लोन से जुड़ा एनपीए सिंगल डिजिट के पार निकल गया है। लेकिन, इनवेस्टर्स से बातचीत में पेटीएम यह कहती रही कि उसकी एसेट क्वालिटी अच्छी है।

इस साल मार्च की शुरुआत में टोक्यो में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पर एक कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा था कि एक बड़ी बात जो मैंनी सीखी है वह यह है कि कई बार आपकी टीम के सदस्य और सलाहकार सही नहीं हो सकते हैं। उनका यह बयान आरबीआई के पेटीएम के खिलाफ एक्शन के करीब पांच हफ्ते बाद आया था। आरबीआई ने 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) की सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था। कुछ सूत्रों से मनीकंट्रोल की बातचीत से यह संकेत मिला था कि शर्मा का इशारा कंपनी के प्रेसिडेंट और सीओओ भवेश गुप्ता की तरफ था। उन्हें शर्मा का बहुत करीब माना जाता था। अक्सर पेटीएम के लोन बिजनेस की ग्रोथ का श्रेय उन्हें दिया जाता था।

6 मई को पेटीएम के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट

पेटीएम (Paytm) ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा है कि गुप्ता (Bhavesh Gupta) ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 4 मई को आया। उन्होंने कहा कि वह इस महीने के अंत तक अपने पद पर बने रहेंगे। इस्तीफे के बाद 6 मई को स्टॉक मार्केट खुलने पर Paytm के स्टॉक्स 5 फीसदी गिर गए। इससे इसमें लोअर सर्किट लग गया। RBI के एक्शन के बाद पेटीएम ने दो हफ्तों के लिए अपने लेंडिंग प्रोग्राम पर रोक लगा दी थी। क्राइसिस के तीन महीने बाद भी करीब आधे पार्टनर्स ने पेटीएम प्लेटफॉर्म पर कर्ज देना शुरू नहीं किया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने यह बताया।

FY24 के मध्य में प्रॉब्लम शुरू हो गई थी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें