आपने स्टार्टअप्स की सफलता (Success Stories of Startups) की कई कहानियां सुनी होगी। आज हम आपको ऐसी कहानी के बारे में बता रहे हैं, जिसने एक छोटे शहर में जन्म लिया। यह स्टार्टअप्स छोटे शहरों के लिए है। हम बात कर रहे हैं दिलखुश कुमार का। दिलखुश बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने एक कंपनी बनाई है, जिसका नाम Rodbez है। यह कंपनी क्या करती है, दिलखुश कितना पढ़ेलिखे हैं, उनका फ्यूचर प्लान क्या है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं। दिलखुश की कहानी छोटे शहरों के उन लाखों युवाओं को प्रेरित कर सकती है, जो यह सोचते हैं कि सफलता खासकर कारोबार में कामयाबी का कहानियां सिर्फ बड़े शहरों में जन्म लेती हैं।