ऑम्निचैनल फर्नीचर रिटेलिंग स्टार्टअप पेपरफ्राई (Pepperfry) ने बिक्री में गिरावट के बीच खरीदार खोजने के लिए एंबिट को अपॉइंट किया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। सूत्रों ने बताया कि एंबिट का काम संभावित खरीदार की तलाश करना या फिर अगर सौदे की शर्तें अनुकूल हैं तो किसी बड़ी कंपनी द्वारा स्ट्रैटेजिक एक्वीजीशन को संभव करना है। कंपनी में नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स का पैसा लगा हुआ है।