Get App

Pepperfry स्टार्टअप तलाश रहा खरीदार, Ambit को लगाया काम पर

Pepperfry के कॉम्पिटीटर्स में रिलायंस के मालिकाना हक वाली अर्बन लैडर, स्वीडन की दिग्गज IKEA, पीक XV के निवेश वाली वेकफिट और वेस्टब्रिज फंडेड वुडन स्ट्रीट जैसी कंपनियां शामिल हैं। लिवस्पेस जैसी बड़ी प्रतिद्वंद्वी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पेपरफ्राई का अधिग्रहण करने पर विचार कर सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 3:41 PM
Pepperfry स्टार्टअप तलाश रहा खरीदार, Ambit को लगाया काम पर
आईपीओ की कोशिशों के नाकाम होने के बाद पेपरफ्राई बिक्री की संभावना तलाश रही है।

ऑम्निचैनल फर्नीचर रिटेलिंग स्टार्टअप पेपरफ्राई (Pepperfry) ने बिक्री में गिरावट के बीच खरीदार खोजने के लिए एंबिट को अपॉइंट किया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। सूत्रों ने बताया कि एंबिट का काम संभावित खरीदार की तलाश करना या फिर अगर सौदे की शर्तें अनुकूल हैं तो किसी बड़ी कंपनी द्वारा स्ट्रैटेजिक एक्वीजीशन को संभव करना है। कंपनी में नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स का पैसा लगा हुआ है।

पेपरफ्राई करीब 12 साल पुरानी कंपनी है। इसके लिए अब आगे ऑपरेशंस बरकरार रखना मुश्किल होता जा रहा है। सोर्सेज में से एक ने कहा, "कंपनी का रेवेन्यू स्थिर हो गया है और पिछले चार सालों में इसका घाटा भी कम नहीं हुआ है। इससे निवेशकों को वैकल्पिक रास्ता तलाशने और रणनीतिक खरीदार खोजने के लिए मजबूर होना पड़ा है ताकि उन्हें एग्जिट का रास्ता मिल सके।"

IPO की कोशिश हो चुकी है नाकाम

कंपनी ने अभी तक एक भी खरीदार शॉर्टलिस्ट नहीं किया है, लेकिन चर्चाएं जारी हैं। आईपीओ की कोशिशों के नाकाम होने के बाद पेपरफ्राई बिक्री की संभावना तलाश रही है। अगस्त 2023 में इसके को-फाउंडर और पूर्व सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया था। मूर्ति को बड़े पैमाने पर स्टार्टअप के पीछे ड्राइविंग फोर्स के रूप में देखा जाता था और उन्होंने पिछले वर्षों में कंपनी को आगे बढ़ाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें