मुश्किलों से जूझ रही एडटेक कंपनी के लिए बायजूज (Byju's) के लिए एक और बुरी खबर है। अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म प्रोसस (Prosus) ने बायजूज की वैल्यू घटाकर शून्य कर दिया है। साथ ही इसने कंपनी में किए अपने 49.3 करोड़ डॉलर (करीब 4,100 करोड़ रुपये) के निवेश को पूरी तरह डूबा हुआ मान लिया है और इसे अपनी बैलेंस-शीट में घाटे के तौर पर दिखाया है। Prosus ने वित्त वर्ष 2024 के जारी अपने एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।