राइड-हेलिंग स्टार्टअप रैपिडो (Rapido) ने अपने मौजूदा निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में ताजा सीरीज ई फंडिंग राउंड में लगभग 12 करोड़ डॉलर (1,000 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इसके बाद इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर हो गई है और यह यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गया है। यह जानकारी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) से प्राप्त फाइलिंग से पता चली है। अनुमान है कि रैपिडो, भारत भर में नए शहरों में अपनी ऑटो और कैब पेशकशों का विस्तार कर सकता है।
