बाइक और ऑटो के लिए मशहूर रैपिडो (Rapido) ने मंगलवार 5 दिसंबर को कैब बिजनेस में एंट्री का ऐलान किया। 'रैपिडो कैब्स' (Rapido Cabs) के दम पर अब यह यूनिकॉर्न बनेगी। राइड सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी रैपिडो (Rapido) जल्द ही यूनिकॉर्न यानी बिलियन डॉलर कंपनी होने वाली है। स्टार्टअप के को-फाउंडर और सीईओ पवन गुंटापल्ली (Pavan Guntupalli) ने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि रैपिडो ऑपरेशनली मुनाफे में है और जल्द ही इसका EBITDA भी मुनाफे में हो जाएगा। ऐसे में उन्होंने भरोसा जताया है कि आने वाले महीनों में यह यूनिकॉर्न बन जाएगी।