दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त को सुबह मुंबई में निधन हो गया। राकेश का निवेश पैटर्न अमेरिका के जाने–माने निवेशक वारेफ बफे जैसा ही होने के कारण आमतौर इन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था। निवेश पैटर्न ही नहीं क्रिप्टो करेंसी और बहुत ज्यादा कैश की जरूरत वाले नए युग के स्टार्ट्अप्स को लेकर उनके विचार वॉरेन बफे से मिलते हैं। निवेश के नजरिए से बिग बुल क्रिप्टोकरेंसी और स्टार्टअप से दूरी बनाए रखने के पक्षधर थे। आइये जानते हैं कि इसकी क्या है वजह ?