RIP: टेबल स्पेस (Table Space) के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ अमित बनर्जी का निधन हो गया है। यह जानकारी कंपनी के प्रवक्ता ने आज दी। हालांकि उनकी मृत्यु का तत्काल कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक की बात कही गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने अमित बनर्जी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई है। अमित बनर्जी 44 वर्ष के थे और उन्होंने टेबल स्पेस को सितंबर 2017 में शुरू किया था। अब इसकी वर्ष 2025 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी है। इसकी योजना 250 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 3500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इसमें वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फंड हिलहाउस कैपिटल ने भी पैसे लगाया हुआ है।