Get App

Startup Mahakumbh 2025: 'स्टार्टअप महाकुंभ' की वापसी! तारीख का ऐलान, ग्लोबल इनोवेशन और उद्यमियों के लिए नए युग की होगी शुरुआत

Startup Mahakumbh 2025: अपने पहले संस्करण की सफलता के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट 'स्टार्टअप महाकुंभ' 3 से 5 अप्रैल, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 6:42 PM
Startup Mahakumbh 2025: 'स्टार्टअप महाकुंभ' की वापसी! तारीख का ऐलान, ग्लोबल इनोवेशन और उद्यमियों के लिए नए युग की होगी शुरुआत
Startup Mahakumbh 2025: अप्रैल में शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में 2,500 से अधिक स्टार्टअप भाग लेंगे (फाइल फोटो)

Startup Mahakumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट 'स्टार्टअप महाकुंभ' का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है। अपने पहले संस्करण की सफलता के आधार पर इस साल 'स्टार्टअप महाकुंभ' 3 से 5 अप्रैल, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। 'स्टार्टअप महाकुंभ' इवेंट का उद्देश्य भारत के 'अमृत काल 2047' विजन के तहत इनोवेशन, आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। गोयल ने कहा कि 'स्टार्टअप महाकुंभ 2025' सबसे बड़ा स्टार्टअप कार्यक्रम होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अप्रैल में शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में दुनियाभर के 2,500 से अधिक स्टार्टअप भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक निजी फाइनेंसिंग के साथ स्टार्टअप आंदोलन को गति मिलेगी। गोयल ने बताया कि इस साल का आयोजन और भी बड़ा होने वाला है। इसमें भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को फिर से परिभाषित करने के लिए इनोवेटर्स, नीति निर्माता, निवेशक और उद्योग जगत के नेता एक ही छत के नीचे जुटेंगे।

'स्टार्टअप इंडिया' के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण में उद्यमी, नीतिकार, उद्योग के नेता और स्टार्टअप इकोसिस्टम के अन्य प्रमुख हितधारक एक छत के नीचे जुटेंगे। यह कार्यक्रम भारत को दुनिया के सबसे बड़े और गतिशील स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में स्थापित करने में योगदान देगा।"

इवेंट की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें