Startup News: फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जस्पे (Juspay) इस साल 2025 का पहला यूनिकॉर्न बनने की राह पर है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि यह 100 करोड़ डॉलर के वैल्यूशन पर यह फंड जुटा रही है। यूनिकॉर्न ऐसे स्टार्टअप को कहा जाता है जिनका वैल्यूएशन 100 करोड़ डॉलर से अधिक होता है। जानकारी के मुताबिक केदारा कैपिटल की अगुवाई में फंडिंग राउंड में यह 15 करोड़ डॉलर जुटाने की कोशिश में है। सूत्रों के मुताबिक इसमें वेस्टब्रिज और सॉफ्टबैंक भी हिस्सा ले सकते हैं।