Swiggy News: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट से डिलीवरी अब महंगी होने वाली है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राहुल बोथरा (Rahul Bothra) ने 3 दिसंबर को सितंबर तिमाही के ऐलान के बाद एनालिस्ट्स से ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यूनिट प्रॉफिट प्रोफाइल को सुधारने के लिए इंस्टामार्ट की डिलीवरी फीस बढ़ाई जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बदलाव कब होगा। अभी की बात करें तो सिर्फ लॉयल्टी प्रोग्राम स्विगी वन (Swiggy One) के तहत ही डिलीवरी फ्री है और बाकी यूजर्स को फीस देनी होती है जिसमें उतार-चढ़ाव होता है।