फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने राइड-हेलिंग स्टार्टअप रैपिडो (Rapido) में अपनी 12% के करीब पूरी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। स्विगी का रैपिडो में निवेश तीन साल से थोड़े अधिक समय से है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस खरीदारी से उसे ₹2500 करोड़ मिल जाएं। इस सौदे से रैपिडो की वैल्यूशन में जोरदार इजाफा हुआ है और पिछले साल $110 करोड़ के वैल्यूशन से स्विगी की डील में इसका वैल्यूएशन $270-$300 करोड़ पर पहुंच गया। रैपिडो की घरेलू मार्केट में उबेर (Uber) और ओला (Ola) जैसी कंपनियों से टक्कर है।
