Get App

एक साल में ढाई गुना रिटर्न, Swiggy बेच रही Rapido में पूरी हिस्सेदारी, ₹2500 करोड़ जुटाने का है प्लान

स्विगी (Swiggy) निवेश के करीब तीन साल बाद रैपिडो (Rapido) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। आमतौर पर सेकंडरी ट्रांजैक्शन 20-30% डिस्काउंट पर होता है लेकिन रैपिडो की वैल्यू इसके ग्रास मर्चेंडाइज वैल्यू की 1.3 गुने पर लग रही है। जानिए कि स्विगी अपनी हिस्सेदारी क्यों बेच रही है और वैल्यू अधिक क्यों लगा रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 12:52 PM
एक साल में ढाई गुना रिटर्न, Swiggy बेच रही Rapido में पूरी हिस्सेदारी, ₹2500 करोड़ जुटाने का है प्लान
फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने राइड-हेलिंग स्टार्टअप रैपिडो (Rapido) में अपनी 12% के करीब पूरी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने राइड-हेलिंग स्टार्टअप रैपिडो (Rapido) में अपनी 12% के करीब पूरी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। स्विगी का रैपिडो में निवेश तीन साल से थोड़े अधिक समय से है। कंपनी का लक्ष्य है कि इस खरीदारी से उसे ₹2500 करोड़ मिल जाएं। इस सौदे से रैपिडो की वैल्यूशन में जोरदार इजाफा हुआ है और पिछले साल $110 करोड़ के वैल्यूशन से स्विगी की डील में इसका वैल्यूएशन $270-$300 करोड़ पर पहुंच गया। रैपिडो की घरेलू मार्केट में उबेर (Uber) और ओला (Ola) जैसी कंपनियों से टक्कर है।

Swiggy की कैसी है कारोबारी सेहत?

स्विगी ऐसे समय में रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है, जब इसके बैलेंस शीट पर काफी दबाव है। लगातार पांच तिमाहियों से यह घाटे में है जिसमें से पिछली दो तिमाहियों में इसका शुद्ध घाटा ₹2,278 करोड़ ($26.8 करोड़) का है। पिछली नौ तिमाहियों में इसका कुल घाटा ₹6,600 करोड़ ($78.5 करोड़) के पार चला गया जिससे कंपनी के कैश रिजर्व में गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ रैपिडो के पास $15-16 करोड़ की नगदी है और इसका मंथली कैश बर्न करीब $30 लाख तक सीमित है।

Rapido में हिस्सेदारी बेचने पर स्विगी को क्या होगा फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें