Get App

भारत में ‘यूनिकॉर्न’ की संख्या घटकर हुई 67, किस स्टार्टअप की है सबसे ज्यादा वैल्यूएशन

Unicorns in India: ग्लोबल यूनिकॉर्न लिस्ट में सबसे टॉप पर टिकटॉक ओनर Bytedance है, जिसकी वैल्यूएशन 220 अरब डॉलर है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 9:26 AM
भारत में ‘यूनिकॉर्न’ की संख्या घटकर हुई 67, किस स्टार्टअप की है सबसे ज्यादा वैल्यूएशन
एडटेक स्टार्टअप Byju's अब यूनिकॉर्न कैटेगरी से बाहर हो गया है।

Unicorns in India: देश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या घटकर 67 रह गई है। पिछले 4 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब यूनिकॉर्न की संख्या में कमी आई है। यह जानकारी Hurun Global Unicorn Index 2024 से सामने आई है। 1 अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न कहा जाता है। हुरुन इंडेक्स के मुताबिक, भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या भले ही घटी है लेकिन देश ने दुनियाभर में यूनिकॉर्न का तीसरा बड़ा केंद्र होने का रुतबा बरकरार रखा है।

हुरुन रिपोर्ट कहती है कि एडटेक स्टार्टअप Byju's अब यूनिकॉर्न कैटेगरी से बाहर हो गया है। एक साल पहले Byju's की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर से अधिक थी लेकिन वर्तमान में इसकी वैल्यूएशन भारी गिरावट के साथ 1 अरब डॉलर से भी कम हो चुकी है। Byju's की वैल्यूएशन में आई बड़ी गिरावट, पूरी दुनिया में किसी भी स्टार्टअप में आई गिरावट में सबसे ज्यादा है।

Byju's पर टिप्पणी करते हुए हुरुन रिपोर्ट के चेयरमैन और चीफ रिसर्चर रूपर्ट हुगेवर्फ ने कहा कि कुछ स्टार्टअप नाकाम हो जाते हैं और इस दौरान वे बड़े पैमाने पर मीडिया का ध्यान भी आकर्षित करते हैं। हालांकि, ऐसी कंपनियां अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं।

क्यों गिरी भारतीय यूनिकॉर्न्स की संख्या

सब समाचार

+ और भी पढ़ें