Unicorns in India: देश में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या घटकर 67 रह गई है। पिछले 4 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब यूनिकॉर्न की संख्या में कमी आई है। यह जानकारी Hurun Global Unicorn Index 2024 से सामने आई है। 1 अरब डॉलर से अधिक वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न कहा जाता है। हुरुन इंडेक्स के मुताबिक, भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या भले ही घटी है लेकिन देश ने दुनियाभर में यूनिकॉर्न का तीसरा बड़ा केंद्र होने का रुतबा बरकरार रखा है।