Unacademy News: UPSC, IIT JEE और NEET-UG जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली देश के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी में बड़ा बदलाव हुआ है। अनएकेडमी के को-फाउंडर और मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) हेमेश सिंह लीडरशिप टीम में बड़े बदलाव के तहत एग्जेक्यूटिव भूमिका से एडवायजरी भूमिका में आ गए हैं। उन्होंने आज 8 जून को अपने इस फैसले का ऐलान किया। हेमेश ने इससे जुड़ा ऐलान आज X (पूर्व नाम Twitter) पर किया। अनएकेडमी को करीब 9 साल पहले वर्ष 2015 में गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal), रोमन सैनी (Roman Saini) और हेमेश सिंह (Hemesh Singh) ने मिलकर शुरू किया था।