Get App

Byju’s के US लेंडर्स ने बायजू रवींद्रन, दिव्या गोकुलनाथ पर किया नया मुकदमा; फाउंडर्स बोले- कंपनी पर कब्जे की है साजिश

यह कार्रवाई ग्लास ट्रस्ट की ओर से Byju’s और उसके शीर्ष अधिकारियों पर 53.3 करोड़ डॉलर की हेराफेरी का आरोप लगाने के बाद हुई है। नए मुकदमे पर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की ओर से बयान जारी कर दिया गया है। उन्होंने गलत काम करने से इनकार किया है। आरोपों को Byju’s के फाउंडर्स ने पूरी तरह से बेबुनियादी और झूठा बताया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 11:56 PM
Byju’s के US लेंडर्स ने बायजू रवींद्रन, दिव्या गोकुलनाथ पर किया नया मुकदमा; फाउंडर्स बोले- कंपनी पर कब्जे की है साजिश
डेलावेयर में दायर की गई शिकायत में लेंडर्स ने रवींद्रन और Byju’s के खिलाफ अपने पिछले कई आरोपों को दोहराया।

एडटेक स्टार्टअप Byju’s के अमेरिकी लेंडर्स ने स्टार्टअप के फाउंडर बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और कंपनी के एक अन्य शीर्ष अधिकारी पर अमेरिकी बैंकरप्सी कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। उन्हें 50 करोड़ डॉलर से अधिक की मिसिंग लोन राशि के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराने की मांग की गई है। विलमिंगटन, डेलावेयर में दायर की गई शिकायत में लेंडर्स ने रवींद्रन और Byju’s के खिलाफ अपने पिछले कई आरोपों को दोहराया। दो यूएस बैंकरप्सी जजों ने बड़े पैमाने पर लेंडर्स का पक्ष लिया है।

यह कार्रवाई ग्लास ट्रस्ट की ओर से Byju’s और उसके शीर्ष अधिकारियों पर 53.3 करोड़ डॉलर की हेराफेरी का आरोप लगाने के बाद हुई है। नया मुकदमा बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ और कंपनी के एक अन्य शीर्ष अधिकारी को लंबे समय से चल रहे विवाद में उनकी भूमिका के लिए उत्तरदायी ठहराने की मांग करता है। लेंडर्स कई वर्षों से 1.2 अरब डॉलर के डिफॉल्ट किए गए लोन पर पैसा वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।

आरोप पूरी तरह से बेबुनियादी 

नए मुकदमे पर बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की ओर से बयान जारी कर दिया गया है। उन्होंने गलत काम करने से इनकार किया है। ग्लास ट्रस्ट की तरफ से दायर मुकदमे में लगाए गए आरोपों को Byju’s के फाउंडर्स ने पूरी तरह से बेबुनियादी और झूठा बताया है। कहा है कि यह संभावित नापाक तरीकों से कंपनी का नियंत्रण हथियाने की साजिश का हिस्सा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें