अभिजीत पई के साथ ग्रुहस (Gruhas) लॉन्च करने के लगभग तीन साल बाद जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर निखिल कामत ने एक और फंड लॉन्च किया है। नितिन कामत ने यह फंड कंज्यूमर ब्रांडों को समर्थन देने के लिए टैलेंट मैनेजमेंट और इंफ्लूएंसर मार्केटिंग फर्म कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के साथ मिलकर लॉन्च किया है। ग्रुहस कलेक्टिव कंज्यूमर फंड को 150 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश पर लॉन्च किया गया है। नितिन कामत का कहना है कि नए फंड के जरिए बंगलुरु और मुंबई के बीच एक तरह का फंडिंग पुल तैयार होगा यानी कि तकनीक के जरिए डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सभी इंटरमीडिएट्स को हटाया जाएगा।