ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) का लक्ष्य अगले दशक में एक फुल फ्लेज्ड फाइनेंशियल सर्विसेज समूह में तब्दील होने का है। कंपनी के सीईओ नितिन कामत ने एक बार फिर इस महत्वाकांक्षा को कनफर्म किया है। उन्होंने यह बात CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में कही। इतना ही नहीं जीरोधा बैंकिंग लाइसेंस हासिल करने के बाद बैंकिंग सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है। जीरोधा इस लाइसेंस के लिए उम्मीद नहीं छोड़ेगी।