फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने सोमवार 2 जनवरी को बताया कि उसके को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने सोमवार 2 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले कुछ समय में कंपनी से कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा देकर बाहर निकले हैं और गुंजन पाटीदार इसी कड़ी में नया नाम हैं। पाटीदार जोमैटो की शुरुआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के कोर टेक सिस्टम्स को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई थी। जोमैटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि पिछले 10 से अधिक सालों में, उन्होंने कंपनी की टेक लीडरशिप टीम को भी खड़ा किया था।
