Stock market: SGX NIFTY से संकेत मिल रहे है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ होती दिख सकती है। आज ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो 19 जनवरी यानी गुरुवार के कारोबार में घरेलू बाजार में लगातार दो दिन के तेजी पर ब्रेक लगता नजर आया है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और यूएसफेड के अधिकारियों की कठोर रवैये ने बाजार का सेंटीमेंट खराब कर दिया। सेंसेक्स कल 187 अंकों की गिरावट के साथ 60858 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 58 अंक गिरकर 18108 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में आज निफ्टी और बैंक निफ्टी पर किन स्तरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है आइए डालते है एक नजर।