Get App

अब Suhail Sameer भारतपे के सीईओ पद से दे सकते हैं इस्तीफा, जानिए कंपनी का क्या है प्लान

BharatPe CEO Suhail Sameer step down : भारतपे के चीफ एग्जीक्यूटिव सुहैल समीर कंपनी से जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। कंपनी फिलहाल लीडरशिप में बदलाव की योजना बना जा रही है और इस संबंध में इसी महीने घोषणा की जा सकती है। टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) के निवेश वाली कंपनी में हाल में टॉप लेवल पर हो रहे इस्तीफों में सुहैल समीर का नाम जुड़ जाएगा

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 8:48 AM
अब Suhail Sameer भारतपे के सीईओ पद से दे सकते हैं इस्तीफा, जानिए कंपनी का क्या है प्लान
Suhail Sameer अगस्त 2020 में प्रेसिडेंट के रूप में BharatPe से जुड़ने से पहले आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के एफएमसीजी बिजनेस के सीईओ थे

BharatPe CEO Suhail Sameer step down : भारतपे के चीफ एग्जीक्यूटिव सुहैल समीर कंपनी से जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। वित्तीय अनियमितताओं के आरोपी कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की कंपनी की विदाई के बाद से समीर ही मुश्किल में फंसी फिनटेक कंपनी (fintech company) की अगुआई कर रहे थे। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से यह खबर सामने आई है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी फिलहाल लीडरशिप में बदलाव की योजना बना जा रही है और इस संबंध में इसी महीने घोषणा की जा सकती है। टाइगर ग्लोबल (Tiger Global) के निवेश वाली कंपनी में हाल में टॉप लेवल पर हो रहे इस्तीफों में सुहैल समीर का नाम जुड़ जाएगा।

कई एग्जीक्यूटिव दे चुके हैं इस्तीफा

पिछले महीने तीन सीनियर एग्जीक्यूटिव्स- चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर विजय अग्रवाल, पोस्टपे हेड नेहुल मल्होत्रा और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (लेंडिंग और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स) रजत जैन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें