Get App

Adani-Hindenburg: "अदाणी मामले में अभी तक नहीं मिला किसी नियामकीय गड़बड़ी का सबूत", एक्सपर्ट पैनल ने सौंपी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट पैनल ने एक रिपोर्ट में कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI), अदाणी ग्रुप (Adani Group) की विदेशी संस्थाओं की ओर से कथित उल्लंघन का कोई मामला "खोज पाने में विफल" रही है। हालांकि पैनल ने यह बताया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले अदाणी ग्रुप के शेयरों में शॉर्ट-पोजिशन बढ़ने के सबूत थे

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 19, 2023 पर 5:02 PM
Adani-Hindenburg: "अदाणी मामले में अभी तक नहीं मिला किसी नियामकीय गड़बड़ी का सबूत", एक्सपर्ट पैनल ने सौंपी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी मामले की जांच की निगरानी के लिए इस एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था

सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट पैनल ने एक रिपोर्ट में कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) अभी तक अदाणी ग्रुप (Adani Group) की विदेशी संस्थाओं की ओर से कथित उल्लंघन का कोई मामला "खोज पाने में विफल" रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी मामले की जांच की निगरानी के लिए इस एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था। हालांकि एक्सपर्ट पैनल ने यह बताया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने से पहले अदाणी ग्रुप के शेयरों में शॉर्ट-पोजिशन बढ़ने के सबूत थे। बता दें एक्सपर्ट पैनल की यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। हालांकि रॉयटर्स ने इस रिपोर्ट को देखने का दावा किया है।

पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा यह निष्कर्ष निकालना संभव नहीं है कि कीमतों में हेरफेर को लेकर नियामकीय उल्लंघन रहा है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने नियामकीय ढांचे और उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाली ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए पैनल का गठन किया था।

बता दें कि अमेरिका की एक शॉर्ट सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) इस साल की शुरुआत में अदाणी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी। इनमें टैक्स हैवन देशों का गलत इस्तेमाल और शेयरों में हेरफेर की कोशिश जैसे आरोप शामिल थे। हालांकि अदाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें