सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट पैनल ने एक रिपोर्ट में कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) अभी तक अदाणी ग्रुप (Adani Group) की विदेशी संस्थाओं की ओर से कथित उल्लंघन का कोई मामला "खोज पाने में विफल" रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी मामले की जांच की निगरानी के लिए इस एक्सपर्ट पैनल का गठन किया था। हालांकि एक्सपर्ट पैनल ने यह बताया कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने से पहले अदाणी ग्रुप के शेयरों में शॉर्ट-पोजिशन बढ़ने के सबूत थे। बता दें एक्सपर्ट पैनल की यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। हालांकि रॉयटर्स ने इस रिपोर्ट को देखने का दावा किया है।
