सूरत के लोगों को हीरे और कपड़ा उद्योग के अलावा नए स्टार्टअप में कारोबार बढ़ाने के बारे में भी सोचना चाहिए। ये कहना है शार्क टैंक के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal ) का। IVY ग्रोथ एसोसिएट्स ने सूरत में अपने फ्लैगशिप इवेंट '21BY72 स्टार्टअप समिट' के तीसरे एडिशन का आयोजन किया, जिसमें मित्तल ने यह बात कही। इस इवेंट में 20000 से अधिक पार्टिसिपेंट्स, 300+ स्टार्टअप फाउंडर्स, 100+ वेंचर कैपिटलिस्ट्स, 500+ इनेवेस्टर्स और प्रसिद्ध इंडस्ट्री स्पीकर्स ने हिस्सा लिया।