फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) त्योहारी सीजन के दौरान ट्रांजेक्शन में होने वाली बढ़ोतरी को भुनाने की तैयारी में है। कंपनी ने हर फूड डिलीवरी ऑर्डर पर लगने वाली प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 14 रुपये कर दिया है। पहले यह 12 रुपये थी। स्विगी हर ऑर्डर से ज्यादा मुनाफा कमाने और अपने मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। स्विगी ने अप्रैल 2023 से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया है। उस वक्त प्लेटफॉर्म फीस केवल 2 रुपये थी।