Get App

फेस्टिव सीजन को भुनाने की तैयारी में Swiggy, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई

Swiggy Platform Fee Hike: स्विगी हर रोज 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करती है। अब देखना यह है कि क्या स्विगी प्लेटफॉर्म फीस में इस बढ़ोतरी को फेस्टिव सीजन के बाद भी बरकरार रखती है या फिर से घटाकर 12 रुपये करती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 4:04 PM
फेस्टिव सीजन को भुनाने की तैयारी में Swiggy, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई
Swiggy ने अप्रैल 2023 से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया है।

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) त्योहारी सीजन के दौरान ट्रांजेक्शन में होने वाली बढ़ोतरी को भुनाने की तैयारी में है। कंपनी ने हर फूड डिलीवरी ऑर्डर पर लगने वाली प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 14 रुपये कर दिया है। पहले यह 12 रुपये थी। स्विगी हर ऑर्डर से ज्यादा मुनाफा कमाने और अपने मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। स्विगी ने अप्रैल 2023 से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया है। उस वक्त प्लेटफॉर्म फीस केवल 2 रुपये थी।

तब से यह धीरे-धीरे इस फीस को बढ़ा रही है। अतिरिक्त लागतों के बावजूद स्विगी प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर के वॉल्यूम कोई असर नहीं पड़ा है। वैसे तो हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस में 2 रुपये की बढ़ोतरी यूजर्स को मामूली लग सकती है, लेकिन स्विगी जैसी कंपनियों के लिए यह रोज के ऑर्डर की संख्या को देखते हुए वित्तीय स्थिति को सुधारने में मददगार है।

प्लेटफॉर्म फीस से कितनी कमाई

स्विगी हर रोज 20 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर करती है। मौजूदा स्तरों पर प्लेटफॉर्म फीस कंपनी को हर रोज 2.8 करोड़ रुपये या प्रत्येक तिमाही में 8.4 करोड़ रुपये और एक साल में 33.6 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इनकम कराएगी। अब देखना यह है कि क्या स्विगी प्लेटफॉर्म फीस में इस बढ़ोतरी को फेस्टिव सीजन के बाद भी बरकरार रखती है या फिर से घटाकर 12 रुपये करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें