Get App

Tata Capital Q1 Results: मुनाफा 120% बढ़ा, रेवेन्यू में 17% का उछाल; आने वाला है ₹17000 करोड़ का IPO

Tata Capital Q1 Results: शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत बढ़ गई। कर्मचारी खर्च 11.2 प्रतिशत घट गए। टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है। IPO में 21 करोड़ नए शेयर जारी होंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 6:47 PM
Tata Capital Q1 Results: मुनाफा 120% बढ़ा, रेवेन्यू में 17% का उछाल; आने वाला है ₹17000 करोड़ का IPO
टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 92.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Tata Capital Q1 Results: IPO की तैयारी में जुटी टाटा कैपिटल को अप्रैल-जून जून 2025 तिमाही में 1040.9 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले से 120.4 प्रतिशत ज्यादा है। जून 2024 तिमाही में कंपनी ने 472.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। टाटा कैपिटल ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि जून 2025 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7664.8 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 6546.3 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2866.2 करोड़ रुपये हो गई। जून 2024 तिमाही में यह 2454 करोड़ रुपये थी। कर्मचारी खर्च 11.2 प्रतिशत घटकर 634.6 करोड़ रुपये और अन्य खर्च 4.3 प्रतिशत घटकर 582.1 करोड़ रुपये रह गए।

4 अगस्त को जमा किया था अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस

Tata Capital के IPO का साइज 17000 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। कंपनी ने 4 अगस्त को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा किया था। इससे पहले Tata Capital ने अप्रैल 2025 में IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए ड्राफ्ट जमा किया था, जिसे SEBI ने जून महीने में मंजूरी दे दी। टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सहायक कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें