टाटा समूह की Tata Coffee Ltd (TCL), 1 जनवरी को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स लिमिटेड के साथ मर्ज होने जा रही है। कंपनी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचित कर दिया है। विलय के बाद, टाटा कॉफी लिमिटेड का अस्तित्व 1 जनवरी 2024 से खत्म हो जाएगा। इसके चलते कंपनी के सभी डायरेक्टर्स और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिकों का कार्यालय इस तारीख पर बिना किसी कार्रवाई के खाली हो जाएगा।