IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के दौरान मिले कुल कॉन्ट्रैक्ट्स की वैल्यू 12.2 अरब डॉलर रही। यह सालाना आधार पर 7 प्रतिशत कम है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को 13.2 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए थे। लेकिन दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले आंकड़ा 19.6 प्रतिशत ज्यादा है।