टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) मौजूदा वित्त वर्ष (2023-24) में 16000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि वह डोमेस्टिक और ग्लोबल ऑपरेशन में 16000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के CEO और MD टी वी नरेंद्रन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO कौशिक चटर्जी ने कहा कि इस राशि में से 10000 करोड़ रुपये स्टैंडअलोन ऑपरेशन पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 2000 करोड़ रुपये भारत में टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनियों पर खर्च किए जाएंगे।
