Get App

Tata Steel की मौजूदा वित्त वर्ष में 16000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, जानिए क्या है प्लान

Tata Steel के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि वह डोमेस्टिक और ग्लोबल ऑपरेशन में 16000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के CEO और MD टी वी नरेंद्रन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO कौशिक चटर्जी ने कहा कि इस राशि में से 10000 करोड़ रुपये स्टैंडअलोन ऑपरेशन पर खर्च किए जाएंगे

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 18, 2023 पर 6:09 PM
Tata Steel की मौजूदा वित्त वर्ष में 16000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, जानिए क्या है प्लान
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) मौजूदा वित्त वर्ष (2023-24) में 16000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) मौजूदा वित्त वर्ष (2023-24) में 16000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है। कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने कहा कि वह डोमेस्टिक और ग्लोबल ऑपरेशन में 16000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के CEO और MD टी वी नरेंद्रन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CFO कौशिक चटर्जी ने कहा कि इस राशि में से 10000 करोड़ रुपये स्टैंडअलोन ऑपरेशन पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 2000 करोड़ रुपये भारत में टाटा स्टील की सब्सिडियरी कंपनियों पर खर्च किए जाएंगे।

एनुअल रिपोर्ट में घोषणा

अधिकारियों ने 2022-23 के लिए कंपनी की एनुअल रिपोर्ट में कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रोजेक्टेड कैपिटल एक्सपेंडिचर (कैपेक्स) कंसोलिडेटेड आधार पर 16000 करोड़ रुपये तय किया गया है। कंपनी इस निवेश का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों से करेगी।’’

कलिंगनगर प्लांट की कैपिसिटी बढ़ाने की है योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें