Get App

TCS ने की तीन साल की सबसे बड़ी डील, ब्रिटेन की सबसे बड़ी बीमा कंपनी से हुआ 5977 करोड़ का सौदा, शेयरों में उछाल

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस वित्त वर्ष 2022-23 की सबसे बड़ी डील हासिल की है। इस वित्त वर्ष ही नहीं बल्कि पिछले तीन साल में यह टीसीएस के लिए सबसे बड़ी डील है। टीसीएस ने ब्रिटिश क्लाइंट फीनिक्स ग्रुप (Phoenix Group) के साथ अपने सौदे को 60 करोड़ पौंड (72.3 करोड़ डॉलर यानी 5976.97 करोड़ रुपये) में रिन्यूअल किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 08, 2023 पर 12:49 PM
TCS ने की तीन साल की सबसे बड़ी डील, ब्रिटेन की सबसे बड़ी बीमा कंपनी से हुआ 5977 करोड़ का सौदा, शेयरों में उछाल
टीसीएस ने फीनिक्स ग्रुप के साथ जो सौदा आगे बढ़ाया है, उसके तहत टीसीएस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाली ReAssure के पॉलिसीहोल्डर्स के कस्टमर एक्सपीरिएंस को मजबूत किया जाएगा। रीएश्योर का फीनिक्स ग्रुप ने करीब तीन साल पहले 2020 में अधिग्रहण कर लिया था।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस वित्त वर्ष 2022-23 की सबसे बड़ी डील हासिल की है। इस वित्त वर्ष ही नहीं बल्कि पिछले तीन साल में यह टीसीएस के लिए सबसे बड़ी डील है। टीसीएस ने ब्रिटिश क्लाइंट फीनिक्स ग्रुप (Phoenix Group) के साथ अपने सौदे को 60 करोड़ पौंड (72.3 करोड़ डॉलर यानी 5976.97 करोड़ रुपये) में रिन्यूअल किया है। टीसीएस ने यह सौदा ऐसे समय में हासिल किया है जब अनिश्चितता और मैक्रो एनवॉयरमेंट की चुनौतियों के चलते क्लाइंट खर्चों पर कंट्रोल कर रहे हैं। फीनिक्स ग्रुप यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सबसे बड़ी लॉन्ग टर्म सेविंग्स और रिटायरमेंट्स प्रोवाइडर है। इस सौदे का असर शेयरों पर भी दिख रहा है और बीएसई पर डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी के साथ 3526 रुपये के भाव (TCS Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।

इस सौदे के तहत क्या करेगी TCS

टीसीएस ने फीनिक्स ग्रुप के साथ जो सौदा आगे बढ़ाया है, उसके तहत टीसीएस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाली ReAssure के पॉलिसीहोल्डर्स के कस्टमर एक्सपीरिएंस को मजबूत किया जाएगा। रीएश्योर का फीनिक्स ग्रुप ने करीब तीन साल पहले 2020 में अधिग्रहण कर लिया था। सौदे के तहत टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी रीएश्योर के काम करने के ढंग में बदलाव करेगी और इसे अपने कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर TCS BaNCS पर कंसालिडेट करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें