देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने इस वित्त वर्ष 2022-23 की सबसे बड़ी डील हासिल की है। इस वित्त वर्ष ही नहीं बल्कि पिछले तीन साल में यह टीसीएस के लिए सबसे बड़ी डील है। टीसीएस ने ब्रिटिश क्लाइंट फीनिक्स ग्रुप (Phoenix Group) के साथ अपने सौदे को 60 करोड़ पौंड (72.3 करोड़ डॉलर यानी 5976.97 करोड़ रुपये) में रिन्यूअल किया है। टीसीएस ने यह सौदा ऐसे समय में हासिल किया है जब अनिश्चितता और मैक्रो एनवॉयरमेंट की चुनौतियों के चलते क्लाइंट खर्चों पर कंट्रोल कर रहे हैं। फीनिक्स ग्रुप यूनाइटेड किंगडम (यूके) की सबसे बड़ी लॉन्ग टर्म सेविंग्स और रिटायरमेंट्स प्रोवाइडर है। इस सौदे का असर शेयरों पर भी दिख रहा है और बीएसई पर डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी के साथ 3526 रुपये के भाव (TCS Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।