टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का फैसला साल के दौरान करेगी और यह कारोबारी माहौल पर निर्भर होगा। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने यह बात कही। इसका मतलब है कि कंपनी में अप्रैल में यानि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में सैलरी में इजाफा नहीं होगा।लक्कड़ ने बताया, "अनिश्चित माहौल के कारण हम वेतन वृद्धि पर साल के दौरान फैसला करेंगे। यह कभी भी हो सकता है, यह कारोबार पर निर्भर करेगा।" लक्कड़ ने सैलरी में संभावित बढ़ोतरी के आंकड़े पर कमेंट करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह कारोबारी माहौल पर निर्भर करेगा।