Get App

Multibagger Stock: बेडशीट-तौलिया कंपनी ने भरी झोली, एक लाख को बना दिया दो करोड़, अब भारी डिस्काउंट पर भाव

Mutlibagger: इस स्टॉक ने निवेशकों को महज 20 साल में एक लाख के बदले दो करोड़ तक की कमाई कराई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 10:01 PM
Multibagger Stock:  बेडशीट-तौलिया कंपनी ने भरी झोली, एक लाख को बना दिया दो करोड़, अब भारी डिस्काउंट पर भाव
ट्राइडेंट की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह 100 करोड़ डॉलर से अधिक की वैश्विक कांग्लोमेरेट है जिसका कारोबार होम टेक्सटाइल्स, पेपर और केमिकल्स का है। यह बेडशीट, तौलिया, कागज धागा और केमिकल्स बनाती है।

Multibagger Stock: बेडशीट और तौलिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्राइडेंट (Trident) ने निवेशकों को महज 20 साल में 50 हजार रुपये के निवेश में करोड़पति बना दिया। ट्राइडेंट का एक शेयर 6 जून 2001 को महज पचास पैसे में और उसके एक साल बाद 5 अप्रैल 2002 को 35 पैसे में ही मिल रहा था। अगर किसी निवेशक ने 2002 में इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह बढ़कर करीब 1.04 करोड़ रुपये हो जाते। बीएसई पर शुक्रवार 14 अक्टूबर को यह 36.25 रुपये के भाव (Trident Share Price) पर बंद हुआ है।

49% के भारी डिस्काउंट पर हैं शेयर

ट्राइडेंट के शेयर इस साल 18 जनवरी 2022 को 70.90 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचे थे यानी कि अगर किसी निवेशक ने उस समय पैसे निकाल लिए होते तो 2002 में लगाए गए उसके एक लाख रुपये 2.03 करोड़ रुपये बन गए होते। हालांकि वैश्विक परिस्थितियों के चलते ट्राइडेंट का कारोबार प्रभावित हुआ जिसके चलते इसके शेयरों में गिरावट आई और अभी यह 49 फीसदी के भारी डिस्काउंट पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें