Multibagger Stock: बेडशीट और तौलिया बनाने वाली दिग्गज कंपनी ट्राइडेंट (Trident) ने निवेशकों को महज 20 साल में 50 हजार रुपये के निवेश में करोड़पति बना दिया। ट्राइडेंट का एक शेयर 6 जून 2001 को महज पचास पैसे में और उसके एक साल बाद 5 अप्रैल 2002 को 35 पैसे में ही मिल रहा था। अगर किसी निवेशक ने 2002 में इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज यह बढ़कर करीब 1.04 करोड़ रुपये हो जाते। बीएसई पर शुक्रवार 14 अक्टूबर को यह 36.25 रुपये के भाव (Trident Share Price) पर बंद हुआ है।